कोविड गाइडलाइन की पालना के साथ एनटीएसई 2020
  • 3 years ago
दो पारियों में हुआ परीक्षा का आयोजन
हर पारी में पूछे गए 100-100 प्रश्न
नहीं होगी निगेटिव मार्किंग

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आज राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2020 के पहले चरण का आयोजन किया गया। कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए परीक्षा आयोजित की गई। प्रदेश के 59 परीक्षा केंद्रों पर होने वाली इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 10,187 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था। राजधानी जयपुर में गांधी नगर स्थित शहीद अमित भारद्वाज सीनियर सैकेंडरी गल्र्स स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाया गया था, जहां कोविड को ध्यान में रखते हुए हर परीक्षार्थी की थर्मल स्क्रीनिंग की गई और हाथों को सेनेटाइज करने के बाद ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। बोर्ड ने परीक्षार्थियों को पहले ही निर्देश दिए थे कि बिना मास्क किसी भी परीक्षार्थी की एंट्री परीक्षा केंद्र पर नहीं हो सकेगी। ऐसे में इस नियम की पालना के लिए स्कूल प्रशासन भी सख्त नजर आया। ऐसे परीक्षार्थी जिन्होंने मास्क नहीं लगा रखे थे पहले उन्हें मास्क लगवाया गया।
Recommended