बैंक खाते से रुपए गायब, छात्रा के होश उड़े

  • 3 years ago
कन्नौज में एक छात्रा ठगी का शिकार हो गई। छात्रा के खाते से 10 बार में एक लाख रुपए से अधिक की रकम निकल ली गई। छात्रा जब रुपए निकालने बैंक पहुंची तब उसको इस बात की जानकारी हुई। छात्रा ने यह रकम बीएड की फीस के लिए जमा कर रखी थी। पीड़ित छात्रा का आरोप है कि खाता में मोबाइल नंबर दर्ज होने के बावजूद ट्रांजेक्शन का कोई भी मैसेज उसके पास नहीं पहुंचा। वहीं पुलिस और बैंक से परस्पर सहयोग न मिलने की बात भी कह रही हैं। पीड़िता ने तिर्वा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले में पुलिस के आला अधिकारी का कहना है कि अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
#Bankaccount #Cybercrime #onelakh

कनौज जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के गांधी नगर मोहल्ला निवासी शिखा देवी का भारतीय स्टेट बैंक शाखा तिर्वा में खाता है। खाता में करीब एक लाख से अधिक रुपए जमा थे। मामले में छात्रा की माने तो वह बीते पांच नवम्बर को खाते से रुपए निकालने गई थी। उसने 30 हजार रुपए का विड्राल भरकर जमा किया तो बैंककर्मी ने खाते में धनराशि न होने की बात कही। इस पर उसके होश उड़ गए। आनन फानन में शिखा ने परिजनों को मामले की जानकारी दी। उसके बाद पीड़िता ने खाते का मिनी स्टेटमेंट निकलवाया। स्टेटमेंट 12 बार में रुपए खाता से निकलने की बात सामने आई। ठगों ने करीब 1.10 लाख रुपए निकाल लिए है। साथ ही जानकारी करने पर पता चला कि महाराष्ट्र की ब्रांच से रुपए निकाले गए है। पीड़िता ने तिर्वा कोतवाली में पहुंचकर ठगी होने की शिकायत दर्ज कराई है। सीओ दीपक कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर विधिक कार्यवाही के आदेश दे दिए गए है।
#SBI #Up Police #Kannauj #Fraud

इस तरह से निकाली गई खाते से रकम -

29 अगस्त को 10 हजार रुपए
04 सितम्बर को 4 हजार रुपए
05 सितम्बर को 10 हजार रुपए
08 सितम्बर को 10 हजार रुपए
09 सितम्बर को 10 हजार रुपए
25 सितम्बर को 10 हजार रुपए
01 अक्तूबर को 10 हजार रुपए
02 अक्तूबर को 10 हजार रुपए
21 अक्तूबर को 10 हजार रुपए
26 अक्तूबर को 10 हजार रुपए
29 अक्तूबर को 10 हजार रुपए
01 नवम्बर को 6 हजार रुपए

Recommended