किराने की दुकान में शॉर्ट सर्किट से अचानक लगी आग में पूरा सामान जलकर हुआ खाक
  • 3 years ago
विद्युत शार्ट सर्किट के कारण एक किराने तथा जनरल स्टोर की दुकान में अचानक आग लग गई जिससे इलाके में हड़कंप मच गया । करीब 3 घंटे तक लगी रही भीषण आग के कारण दुकान तथा घर का सामान पूर्ण रूप से जलकर खाक हो गया । सूचना पर पहुंची दमकल गाड़ी के कर्मचारियों ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक पूरा सामान जलकर खाक हो चुका था। उक्त घटना विगत देर रात्रि करीब 9 बजे की है।
बताया गया है कि थाना जखोरा अंतर्गत स्थानीय गांव के सिरसी टिगड्डा पर गांव का ही निवासी मनोज योगी उर्फ मंजू योगी अपने किराना और जनरल स्टोर की दुकान संचालक करता था और वहीं पर अपने परिवार के साथ रह रहा था। विगत दिवस जब वह अपने परिवार के साथ शाम के समय गांव में एक संपन्न होने वाले शादी समारोह में गया हुआ था तभी अचानक उसकी दुकान में विद्युत शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। दुकान में से निकलते धुंए के कारण स्थानीय लोगों को पता चला तब उसको सूचना दी गई इसके साथ ही पुलिस तथा फायर बिग्रेड को भी सूचना दी गई। लेकिन जब तक फायर बिग्रेड गाड़ी जिला मुख्यालय से जखौरा तक करीब 30 किलोमीटर दूर पहुंची तब तक थोड़ा सा प्रयास कर स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आपका रूप इतना विकराल था कि उस पर काबू नहीं पाया जा सका। जिसके बाद करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड कर्मियों ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक घर गृहस्ती के साथ-साथ दुकान में रखा हुआ करीब डेढ़ से दो लाख रुपये का सामान जलकर खाक हो चुका था।
Recommended