पिछले 6 साल में सबसे गर्म रहा 10 दिसंबर, आज पश्चिम में बारिश का अनुमान
  • 3 years ago
कोरोना संक्रमण काल के दौरान लगे लॉकडाउन में जैसे गर्मी ने पिछले कई सालों के रिकार्ड तोडे़। ठीक वैसे ही अब सर्दी में भी प्रतिदिन नए रिकार्ड बन रहे हैं और टूट रहे हैं। दिसंबर 10 बीत गई लेकिन अभी तक ठंड ने अपने वो तेवर नहीं दिखाए हैं जो कि दिखाने चाहिए। 10 दिसंबर यानी गुरूवार को मेरठ में अधिकतम तापमान ने पिछले 6 साल साल का रिकार्ड ही तोड़ दिया। मौसम विभाग की माने तो अभी मेरठ ही नहीं पूरे वेस्ट यूपी सहारनपुर,मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, हापुड, बिजनौर,मुरादाबाद और बागपत में तापमान के यहीं हाल आगामी 15 दिसंबर तक रहने वाले हैं। आसमान में बादलों के डेरे के बावजूद भी तापमान में किसी प्रकार की कोई कमी नही दर्ज की जा सकी। गुरुवार को मेरठ ही नहीं पश्चिम उप्र के जिले पिछले 6 साल में सबसे गर्म रहे। पहाड़ों पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से हालांकि रात से मैदानों के मौसम में बदलाव दिखाई दिया है। लेकिन तापमान पर इस बदलाव का कोई खास असर नहीं दिखाई दिया। हालांकि शुक्रवार को पश्चिम उप्र सहित आसपास के जिले में हल्की बारिश की उम्मीद है।

#Barish #Weathernews #Meerut

गुरुवार को मेरठ में अधिकतम तापमान 27. और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बुधवार के सापेक्ष दिन के तापमान में 0.4 और रात में 1.6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। दिन-रात का तापमान सामान्य से तीन-तीन डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है।
15 दिसंबर के बाद सर्दी के आसार :-
पश्चिम उप्र में 15 दिसंबर तक अच्छी सर्दी के आसार नहीं हैं। पहाड़ों पर विक्षोभ के आगे निकलने के बाद मैदानों में उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाओं का प्रवाह बढ़ेगा। इसके बाद ही दिन और रात के तापमान में व्यापक गिरावट होगी। 15 दिसंबर के बाद मेरठ में कड़ाके की सर्दी की दस्तक हो सकती है।
6 वर्षों में अधिकतम तापमान
2020 27
2019 24.7
2018 25.6
2017 27.2
2016 26.6
2015 25.5
Recommended