Doctors Strike : 12 घंटे की हड़ताल पर डॉक्टर्स, जानिए कौन से सेवाएं रहेंगी बंद | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Doctors from all over the country are on strike today, the Indian Medical Association has announced a nationwide strike today. According to the information provided by IMA, from 6 am to 6 pm today, all non-emergency and non-Kovid medical services will be stopped. In fact, the Indian Medical Association has called for this one-day strike to protest against a government decision. The central government has allowed post graduate doctors of Ayurveda to perform surgeries, which the IMA is opposing.

देशभर के डॉक्टर्स आज हड़ताल पर हैं,इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने आज राष्‍ट्रव्‍यापी हड़ताल की घोषणा की है. IMA की की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक आज सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक, सभी गैर-आपातकालीन और गैर-कोविड मेडिकल सेवाएं ठप रहेंगी. दरअसल इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने सरकार के एक फैसले के विरोध में इस एक दिन के हड़ताल का आवाहन किया है। केंद्र सरकार ने आयुर्वेद के पोस्ट ग्रेजुएट डॉक्टरों को सर्जरी करने की इजाजत दी है, जिसका विरोध आईएमए कर रही है।

#DoctorsStrike #IMA
Recommended