सपा नेता रामज्ञान गुप्ता व मुकुल सिंह आशा को पुलिस ने रोका, किसानों की हक की लड़ाई के लिए पदयात्रा को निकले थे

  • 3 years ago
 हरदोई: आज लगातार चौथे दिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के पूर्व जिलाध्यक्ष रामज्ञान गुप्ता, समाजवादी छात्रसभा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव मुकुल सिंह आशा की अगुवाई में किसानों को उनका हक दिलाने को लेकर एक पदयात्रा का आयोजन सपा यूथ ब्रिगेड के पूर्व जिलाध्यक्ष रामज्ञान गुप्ता के आवास निकट सांडी चुंगी से बिलग्राम चुंगी, बड़ा चौराहा, नुमाइश चौराहा होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय तक पर किया गया। जैसे ही सपा नेता पदयात्रा के लिए सड़कों पर निकले वैसे ही पुलिस द्वारा बल प्रयोग करते हुए सपा नेताओं को जबरदस्ती रोक दिया गया। पुलिस और सपा नेताओं में काफी तीखी नोकझोंक हुई। सपा नेताओं ने कहा कि पुलिस लगातार समाजवादी पार्टी के नेताओं को किसानों की हक की आवाज उठाने को लेकर दबाने का कार्य कर रही है पूरे उत्तर प्रदेश में समाजवादी लोगों को किसानों के हक की लड़ाई में रोड़ा उत्तर प्रदेश व देश की सरकार बनी हैं। 

Recommended