Aakash Chopra feels Hardik Pandya can play major role in 2021 T20 World Cup | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
All-rounder Hardik Pandya has been on a roll ever since he returned to competitive cricket with the IPL 2020 edition. While he stood tall and played crucial roles in Rohit Sharma-led Mumbai Indians' (MI) successful title-defence, he has been on song with the willow as a handy No. 6 and finisher in India's ongoing tour of Australia. After Hardik's 42 not out guided India to a T20I series win in the second and penultimate contest, at the SCG, Sydney, there have been praises for the 27-year-old all-rounder from all corners. While Michael Vaughan and Gautam Gambhir have lavished praise on him, former Indian opener-turned-commentator Aakash Chopra.

हार्दिक पांड्या का इन दिनों पर्पल पैच चल रहा है. मतलब कि अच्छा टाइम चल रहा है. आईपीएल में खूब रन बनाए. और उसके बाद अपने पहले ही ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बल्ले से कमाल कर दिया. खूब रन कूटे और अपनी टीम को टी20 सीरिज जिताने में मदद भी की. हार्दिक पांड्या जितने भी मैच खेले. उनका इम्पैक्ट काफी ज्यादा रहा. सहज पारी भी खेली. भारत को वनडे मैच में संकट से भी उबारा. साथ ही पावरफुल हिटिंग करके दर्शकों को झुमने पर मजबूर भी कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में पांड्या ने महज 22 गेंदों पर 42 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम को मैच और सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई. उनके इस प्रदर्शन से विश्व क्रिकेट में इस समय हर कोई उनसे प्रभावित है.

#HardikPandya #TeamIndia #AakashChopra

Recommended