Corona Crisis: Fitch ने सुधारा अनुमान, India की GDP 10.5 नहीं गिरेगी | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Fitch Ratings on Tuesday raised India's GDP forecast to -9.4 per cent in the current fiscal year to March 2021 from a previously projected contraction of 10.5 per cent due to a sharp economic rebound in the July-September quarter.

रेटिंग एजेंसी फिच ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के वृद्धि दर के अनुमान को संशोधित कर -9.4 प्रतिशत किया। इससे पहले फिच ने भारतीय अर्थव्यवस्था में 10.5 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान लगाया था। फिच रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष 2020-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 10.5 प्रतिशत की भारी गिरावट का अनुमान लगाया था। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भारत के जीडीपी में 23.9 प्रतिशत की गिरावट आई। यह दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में गिरावट के सबसे ऊंचे आंकड़ों में से है।

#CoronaCrisis #IndianEconomy #FitchRatings #OneindiaHindi

Recommended