India vs Australia 3rd T20I : Glenn Maxwell gets life as Chahal delivered a No Ball| वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
In the ongoing third and final T20I between India and Australia, the visitor's happiness of the wicket of Glenn Maxwell was short-lived as Yuzvendra Chahal overstepped. The incident took place in the 12th over when KL Rahul called for the catch and the wicketkeeper even took it with ease. Glenn Maxwell even walked off the pitch, however, Chahal overstepped and it was a no-ball. It was a leg-break and Maxwell looked to play the conventional sweep and played against the turn and got a fat top-edge towards square leg. KL Rahul was getting under it and does so with ease, but it is all in vain.

टीम इंडिया के स्पिनर युज्वेंद्र चहल को एक तो विकेट नहीं मिल रही है. ऊपर से अगर विकेट मिल भी जा रही है. तो नो बॉल फेंक दे रहे हैं. तीसरे टी20 मैच में कुछ ऐसा ही देखने को मिला. जब ग्लेन मैक्सवेल को चहल ने आउट कर दिया. भारतीय खिलाड़ी जश्न मनाने लगे जबकि मैक्सवेल वापस पवेलियन का रास्ता नाप लिए थे. पर सीमा रेखा पर उनको रोक दिया गया. और मैदानी अम्पायर ने मैक्सवेल को वापस बुलाया. बाद में पता चला कि जिस गेंद पर चहल ने मैक्सवेल को आउट किया था. दरअसल, वो नो बॉल था. बस फिर क्या था? इतने खतरनाक बल्लेबाज को आप जीवनदान देंगे तो और क्या होगा? जमकर धुनाई. इसके अगले ही ओवर में दो छक्के उलट पुलट के मैक्सवेल ने लगा दिए.

#GlennMaxwell #Sydney #Chahal

Recommended