सपा रैली पर प्रशासन सख्त, सपाईयों की गिरफ्तारी

  • 3 years ago
कन्नौज में सपा के प्रदर्शन को अनुमति ना देने के बाद जिला प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाते हुए प्रदर्शन स्थल पर जाने वाले सभी मार्गो को सील कर दिया है और जगह-जगह भारी फोर्स की तैनाती कर दी है । वहीं पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए सपाइयों की धरपकड़ शुरू कर दी । सपाइयों की धरपकड़ का सिलसिला देर रात से शुरू होकर सुबह तक चला । तो वही बड़े नेताओं को उनके घर में ही नजरबंद कर दिया गया ।
बताते चलें कि सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अगुवाई में जिले में किसानों के समर्थन में एक रैली का आयोजन किया जाना था । यह रैली ठठिया के विशिष्ट आलू मंडी से तिर्वा के किसान बाजार तक होनी थी । जिसमें हजारों कार्यकर्ता ट्रैक्टर व साइकिल से पहुंच कर शामिल होना था । लेकिन अचानक ही देर रात कन्नौज डीएम राकेश कुमार ने रैली को बिना अनुमति किए जाने और कोरोना और सुरक्षा का हवाला देते हुए इस पर कड़ा एतराज जताया और जिला प्रशासन को रैली ना किए जाने का सख्त आदेश जारी कर दिया। इसके बाद देर रात से ही जिले में जगह जगह सपाइयों की गिरफ्तारी शुरू कर दी गई और बड़े नेताओं को उनके घरों में ही नजर बंद कर दिया गया । वही प्रदर्शन स्थल विशिष्ट आलू मंडी ठठिया के जाने वाले सभी मार्गों को सील कर दिया गया, और जगह-जगह पुलिस का भारी फोर्स लगा दिया गया ।

Recommended