India vs Australia 2nd T20I : Hardik Pandya smashes 42 runs off 22 balls in Sydney| वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
India have taken an unassailable 2-0 lead in the three-match T20I series against Australia with a thrilling six-wicket win in the second match at the Sydney Cricket Ground. Chasing a stiff 195-run target, Hardik Pandya produced a match-winning knock of 42 not out off 22 balls to get India home in the last over. Shikhar Dhawan’s half-century and Virat Kohli’s crucial 40 off 24 balls powered India’s chase before both their wickets handed Australia control. But an unbeaten 46-run partnership between Pandya and Shreyas Iyer in quick time turned the tables for India. The equation boiled down to 35 needed off 15 balls before Iyer tonked a six and a four off Adam Zampa.

हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिला दी है. हार्दिक पांड्या ने धुआंधार 42 रनों की पारी खेली. और टीम को जीत दिला दी. इस जीत के साथ ही भारत ने टी20 सीरिज पर कब्जा भी जमा लिया है. हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में महज 22 गेंदों का सामना करते हुए 42 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और दो छक्के भी निकले. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने जिस तरह से छठे नंबर पर बल्लेबाजी की है उससे उन्होंने एक फिनिशर के तौर पर टीम में अपनी जगह पुख्ता कर ली है. भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 3 गेंदों पर 6 रन बनाने थे और हार्दिक ने ज्यादा इंतजार ना करते हुए आखिरी ओवर की चौथी ही गेंद पर डेनियल शम्स की गेंद पर छक्का लगाकर टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी.

#HardikPandya #TeamIndia #Sydney
Recommended