Donald Trump की US Election के बाद पहली रैली,फिर किया जीत का दावा | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
US President Donald Trump has once again claimed his victory. Joe Biden of the Democratic Party received 306 electoral votes in the US presidential election, while Trump was reduced to 232. Now in January, Biden will be sworn in as America's 46th president. On the other hand, President Donald Trump's confidence is high even after a bitter defeat in the election. He is claiming his victory once again. At the first post-poll rally held in Georgia on Saturday, Trump said that this election was rigged and that he will win in the end.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपनी जीत का दावा किया है.अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडेन को 306 इलेक्टोरल वोट मिले, जबकि ट्रंप 232 पर ही सिमट गए। अब जनवरी में बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। वहीं दूसरी तरफ चुनाव में करारी हार के बाद भी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कॉन्फिडेंस ऊंचा है। वो एक बार फिर अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।शनिवार को जॉर्जिया में आयोजित की गई पहली पोस्ट-पोल रैली में ट्रंप ने कहा कि इस चुनाव में धांधली हुई है.और अंत में वो ही जीतेंगे.

#DonaldTrump #JoeBiden

Recommended