Ravindra Jadeja : Story of Team India's best All-rounder who and Best Fielder | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Indian all-rounder Ravindra Jadeja celebrates his 32nd birthday. The left-arm spinner is an enigmatic bowler and was termed by Shane Warne as a ‘rock star’ during the initial edition of the IPL. The all-rounder has become one of the most integral part of the national side and has consolidated his place in both Test and ODI squad. On 22nd January 2017, Jadeja became the first Indian left-arm spinner to scalp 150 ODI wickets after he dismissed Sam Billings in Kolkata. Later that year, the flamboyant all-rounder went on to become the top ranked bowler in the world.

मेहनत करने वाले कभी हारते नहीं हैं. उन्हें मंजिल मिलती है. बशर्ते, खुद पर भरोसा हो. अपनी मेहनत के दम पर कई ऐसे महान व्यक्ति हैं. जिन्होंने दुनिया भर में अपना लोहा मनवाया है. उनमें से एक नाम रविन्द्र जडेजा का भी है. फिलहाल, महान तो नहीं हुए हैं. पर करोड़ों खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत जरुर हैं. रविन्द्र जडेजा का सफ़र काटों भरा रहा है. और एक वक्त तो ऐसा था कि वो क्रिकेट छोड़ तक देना चाहते थे. आज रविन्द्र जडेजा की गिनती दुनिया के सबसे बेस्ट फील्डरों में और ऑलराउंडर खिलाड़ियों में होती है. किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. जडेजा के पास सब कुछ है. 2005 में इस खिलाड़ी के जीवन में कुछ ऐसा हुआ. जिसकी वजह से जडेजा ने हार मान ली. 6 दिसम्बर को इस ऑलराउंडर का जन्मदिन आता है. तो चलिए आज बात करते हैं जडेजा की जिन्दगी से जुड़ी तमाम किस्सों के बार में.

#RavindraJadeja #TeamIndia #IPL

Recommended