Farmers Protest: किसानों को कौन कर रहा है Funding? कौन कर रहा है खाने का इंतजाम? | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Farmers Protest: Against Farm Law Thousands of farmers camped on Delhi border Is put How to make arrangements for thousands of farmers who are agitating, where they are getting food and their supply. Rathi’s family lives in the USA but he himself is spending crores of rupees on food for the farmers. Bahadurgarh transporter Rathi says, ‘We have set up anchors here to serve the farmers. We have come to help the farmers of Punjab. Regardless of the money spent, the anchor will continue.

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ बड़ी तादाद में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। कृषि कानून के खिलाफ सबसे ज्यादा पंजाब और हरियाणा के किसानों ने आवाजें बुलंद की हैं। आज लगातार सातवें दिन भी किसानों का प्रदर्शन जारी है। किसानों का साफ कहना है कि जब तक केंद्र सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं कर देती, तब तक वो अपना आंदोलन जारी रखेंगे। अब ऐसे में सवाल ये भी खड़ा होता है कि आखिर किसानों के पास आंदोलन के लिए पैसा आ कहां से रहा है।

#FarmersProtest #FarmLaw #OneindiaHindi

Recommended