Corona Vaccine Update : भारत ने बुक की 160 करोड़ डोज, इन कंपनियों के साथ किया करार |वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
India is the first in the world to book the dose of corona virus vaccine. India has ordered 160 million doses of Kovid-19 vaccine so far. This means that enough doses have been booked for 80 crore people. According to Duke University's report on vaccine orders worldwide, the European Union and the United States have booked the highest dose after India. By 30 November, the European Union has booked 158 million and the US has more than 100 crore corona vaccine, if these vaccines prove to be successful in trials, then people will start getting the vaccine as soon as the approval is given

कोरोना वायरस वैक्सीन की डोज बुक करने के मामले में भारत दुनिया में पहले नंबर पर है. भारत ने अब तक कोविड-19 वैक्सीन के 160 करोड़ डोज का ऑर्डर दे दिया है. यानी 80 करोड़ लोगों के लिए पर्याप्‍त डोज की बुकिंग हो चुकी है।दुनिया भर में वैक्सीन के आर्डर्स पर ड्यूक यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के बाद सबसे ज्यादा डोज की बुकिंग यूरोपियन यूनियन और अमेरिका ने कराई है. 30 नवंबर तक यूरोपियन यूनियन ने 158 करोड़ और अमेरिका ने 100 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन बुक कर ली है,अगर ये वैक्सीन ट्रायल्स में सफल साबित होती हैं तो इस्तेमाल की मंजूरी मिलते ही लोगों को वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएंगी

#CoronaVaccine #Coronavirus
Recommended