United Nation का ऐतिहासिक फैसला, भांग को माना दवाई, विरोध में भारत | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago

The UN Commission on Narcotic Drugs (CND) took a number of decisions on Wednesday, leading to changes in the way cannabis is internationally regulated, including its reclassification out of the most dangerous category of drugs.

संयुक्‍त राष्‍ट्र ने भांग के औषधीय गुणों को देखते हुए उसको दवा के रूप में मान्‍यता दे दी है। इस ऐतिहासिक मतदान के दौरान अमेरिका और ब्रिटेन ने जहां प्रस्‍ताव का समर्थन किया, वहीं भारत और पाकिस्‍तान ने इसका विरोध किया। भांग का इस्‍तेमाल हजारों साल से नशा करने और दवा के रूप में भारतीय उपमहाद्वीप समेत पूरी दुनिया में हो रहा है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की ओर से सिफारिश के बाद संयुक्‍त राष्‍ट्र के मादक पदार्थ आयोग ने इसे मादक पदार्थों की सूची से हटा दिया है।


#Cannabis #UnitedNation #OneindiaHindi

Recommended