India-China Standoff: ठंड में फंसी Chinese Army, माइनस Para में भी डटी Indian Army | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
That is the name historians gave to the adversary who routed both Napoleon and Hitler in Russia, more than a century apart from each her. As the Indian and Chinese armies deployed at the Line of Actual Control (LAC) eyeball each other, sometimes separated by just hundreds of metres, they are up against the same formidable foe.

जैसे-जैसे ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, सीमा पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। ठंड के कारण सीमा पर चीनी सैनिकों की पॉजिशन लगातार रोटेट की जा रहा है, जबकि भारतीय सैनिक ज्यादा समय तक तैनात हैं। एक सरकारी सूत्र के हवाले से यह जानकारी दी गई है। उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआइ को बताया कि पूर्वी लद्दाख सेक्टर में ठंड के कारण चीनी सैनिक ज्यादा समय तक सीमा पर नहीं खड़े हो पा रहे हैं और उनकी जगह को बार-बार रोटेट किया जा रहा है।


#IndiaChinaStandoff #Ladakh #OneindiaHindi
Recommended