Madhya Pradesh: 20 सालों से पिंजरे में बंद पक्षियों को धर्मेंद्र दिला रहे हैं आजादी, देखें स्पेशल रिपोर्ट

  • 3 years ago
बचपन में मां के विचारों से प्रभावित होने के बाद पक्षियों के प्रति दया भाव रखने वाले भोपाल के धर्मेंद्र कुमार बीते 20 सालों से मिशन पंख के तहत काम करते हुए पिंजड़ों में बंद पंछियों को आजाद कराने की मुहिम में लगे हुए हैं। उनका मानना है कि प्रकृति ने जिसे जिसे काम के लिए बनाया है, वह वही करते हुए सुंदर नज़र आता है
#MissionPankh #dharmendrakumar #Madhyapradesh 

Recommended