Farmers Protest : Uma Bharti का बड़ा बयान,कहा-किसानों का आक्रोश जायज | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago

The farmers' agitation has been going on for the last several days against the agricultural laws passed by the central government, now on this issue, former Union Minister and BJP's Fire Brand leader Uma Bharti also said that his anger is justified, but The government is ready to obey them. Uma Bharti says that farmers should talk to the government peacefully and give the center a chance.

केंद्र सरकार की तरफ से पारित किए गए कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले कई दिनों से किसानों का प्रदर्शन जारी है,अब इस मसले पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने भी किसानों को लेकर कहा कि उनका गुस्सा जायज है, लेकिन सरकार उनकी बात मानने को तैयार हैं.उमा भारती का कहना है कि किसानों को सरकार से शांति से बात करनी चाहिए और केंद्र को मौका देना चाहिए.

#FarmersProtest #UmaBharti
Recommended