India vs Australia 3rd ODI : Kohli can bring Kuldeep, T Natarajan, Manish Pandey | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Host Australia have already clinched the ODI series taking a 2-0 lead of the three-match series against India at the Sydney Cricket Ground (SCG). The Aussie batsmen put up a mammoth target after opting to bat yet again. Australia scored 389 runs batting first with their all top five batsmen scoring fifties and Steve Smith getting another century off 62 balls, identical with the first one. Virat Kohli played an innings of 89 runs off 87 balls and while he was there, India had hopes of doing an unthinkable.

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच कैनबरा के मानुका ओवल में खेला जाएगा. तीन मैचों की वनडे सीरिज का ये आखिरी मुकाबला है. मेजबान ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले ही सीरिज जीत चुकी है. लिहाजा, कंगारू टीम इस मैच को जीतकर भारत का 3-0 से सूपड़ा साफ़ करना चाहेगी. वहीँ विराट कोहली एंड कम्पनी के लिए दौरा अब तक सही नहीं रहा है. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम की ओपनिंग ठीक नहीं रही है. मयंक अग्रवाल और शिखर धवन ने पिछले दो मैचों में जरुर अर्धशतकीय साझेदारी की है. पर वहां शतकीय साझेदारी की जरूरत थी. भारत मैच बचाने में कामयाब नहीं रहा है. इसके इतर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने हर फिल्ड में भारत से बेहतर प्रदर्शन किया है. चाहे वो बैटिंग हो, गेंदबाजी हो या फिर फील्डिंग हो. भारत की बल्लेबाजी एवरेज रही है, पर गेंदबाजी सबसे खराब रही है.


#TeamIndia #INDvsAUS #ViratKohli
Recommended