BSF 56th Raising Day 2020: स्थापना दिवस पर जानिए सीमा सुरक्षा बल की गौरवगाथा | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Know the difference between the BSF, and Indian Army. Forces like BSF, CRPF, ITBP, CISF and SSB which come under Ministry of Home Affairs were earlier considered paramilitary forces, but from March 2011 have been reclassified as Central Armed Police Forces to avoid confusion, You must know that these forces are totally different form Indian Army.

सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ आज अपना 56वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीएसएफ के जवानों को उनकी राष्ट्रसेवा के लिए नमन किया। पीएम मोदी ने जवानों को उनके समर्पण के लिए नमन करते हुए ट्वीट किया, 'सभी बीएसएफ कर्मियों और उनके परिवारों को बीएसएफ के स्थापना दिवस के विशेष अवसर पर शुभकामनाएं। बीएसएफ ने देश को बचाने और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान नागरिकों की सहायता करने की अपनी प्रतिबद्धता पर अटूट विश्वास करते हुए खुद को एक बहादुर बल के रूप में प्रतिष्ठित किया है। बीएसएफ पर भारत को गर्व है।'

#BSFDay2020 #IndianArmy #OneindiaHindi

Recommended