बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा से वंचित नहीं किया जा सकता

  • 3 years ago
कानपुर,फातिमा कान्वेंट स्कूल अशोकनगर में बच्चों को ऑनलाइन क्लास से हटाए जाने से अभिभावकों ने अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष राकेश मिश्रा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। मिश्रा द्वारा बताया गया कि शासनादेशों में वर्णित प्रावधानों के अनुसार यदि अभिभावक की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है तो बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा से वंचित नहीं किया जा सकता। परंतु स्कूल प्रशासन ऑनलाइन कक्षा से लगातार बच्चों को बाधित कर रहे हैं जोकि शासनादेश का स्पष्ट उल्लंघन है। स्कूल की प्रधानाचार्य ने मिलने से इनकार कर दिया एवं अभिभावकों ने स्कूल प्रबंध तंत्र के कर्मचारियों से जब पेरेंट्स टीचर मीटिंग का रजिस्टर मांगा कि हम लोग उक्त रजिस्टर पर अपनी मांग एवं आपत्ती दर्ज कराना चाहते हैं तो स्कूल के पटल सहायकों ने रजिस्टर देने से इनकार कर दिया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राकेश मिश्रा संजय निगम, आशीष शुक्ला, वसीम अहमद, शकील अहमद, हरिशंकर प्रजापति, सौरभ त्रिपाठी, जितेंद्र गुप्ता पोपी, डॉक्टर नसीम अहमद, मेराज, मोईन मौजूद रहे।

Recommended