Lunar Eclipse 2020: कल दिखेगा साल का आखिरी चंद्रग्रहण, जानें इससे जुड़ी खास बातें | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
The last lunar eclipse of the year 2020 will occur on November 30, Monday. This year, the lunar eclipse will coincide with Kartik Purnima. Like the previous one, this will also be a penumbral lunar eclipse as the Earth will come between the Moon and Sun and the Moon moves through the faint, outer part of Earth's shadow.

साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 30 नवंबर को है. खास बात ये है कि ये चंद्र ग्रहण इस बार कार्तिक पूर्णिमा के दिन पड़ रहा है. ये चंद्र ग्रहण एक उपछाया ग्रहण होगा. आइए जानते हैं कि ये चंद्र ग्रहण कहां-कहां दिखाई देगा और भारत में इसका क्या असर होगा. 30 नवंबर को पड़ने वाला चंद्र ग्रहण दोपहर 1 बजकर 4 मिनट पर शुरू होगा और शाम 5 बजकर 22 मिनट पर खत्म होगा. ये चंद्र ग्रहण पूर्णिमा तिथि को रोहिणी नक्षत्र और वृषभ राशि में होगा.

#LunarEclipse2020 #LastLunarEclipse #LunarEclipseDetails

Recommended