Mohsen Fakhrizadeh: कौन था वो वैज्ञानिक जिसकी हत्या से हिल गया है Iran? | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The assassination of Mohsen Fakhrizadeh, a top Iranian nuclear scientist and a brigadier general in the elite Islamic Revolutionary Guard Corps (IRGC), on the outskirts of Tehran on Friday has triggered a new crisis in West Asia.

ईरान के चीफ न्यूक्लियर साइंटिस्ट मोहसिन फखरीजादेह की हत्या ने देश को बुरी तरह हिला दिया है। यहां तक कि देश के सुप्रीम लीडर अयातोल्ला अल खमनेई के मिलिट्री अडवाइजर होसेन देहगान ने हत्या का बदला लेने की प्रतिज्ञा कर ली है। उन्होंने चेतावनी दी है कि इसके दोषियों पर बिजली बनकर कहर बरपाया जाएगा। ऐसे में सवाल है कि आखिर फखरीजादेह तेहरान के लिए इतने अहम क्यों थे? फखरीजादेह को पश्चिमी और इजरायली खुफिया एजेंसियां 2003 में बंद किए देश के परमाणु बम प्रोग्राम 'अमाद' का सीक्रेट लीडर मानती आई हैं।

#MohsenFakhrizadeh #Iran #Isreal #OneindiaHindi
Recommended