हथेमा गांव में आखिर कैसे पहुची बी आर सी की आधार कार्ड बनाने वाली मशीन
  • 3 years ago
आधार कार्ड बनवाने के नाम पर गरीब लोगों से जमकर वसूले जा रही मोटी रकम| गाजीपुर थाना क्षेत्र के हथेमा गांव में आखिर कैसे पहुची बी आर सी की आधार कार्ड बनाने वाली मशीन फतेहपुर जनपद की जनता इन दिनों आधार कार्ड बनवाने के लिए बैंकों में व डाकघर में से ही लाइन लगाकर आधार कार्ड का टोकन लेने के लिए लाइन लगते रहते हैं| वही आधार कार्ड बनाने वाले कुछ कर्मचारी ऐसे हैं कि यदि उनके पास आधार कार्ड बनवाने के लिए आप सुबह जाते है तो कहा जाता है कि यहाँ आधार अभी नही बन रहे है। परंतु लोगों का आधार कार्ड नहीं बन पाता, वही आज सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हथेमा गाँव मे कमल सिंह यादव के घर मे बन रहा था आधार| संरक्षक शाह बी आर सी के ऑपरेटर अनिल राजपूत द्वारा अवैध तरीके से लोगों का आधार कार्ड बनाने का काम किया जा रहा है| ग्रामीण क्षेत्रों में भोली-भाली जनता से लेकर आधार कार्ड बनाने का काम जोरों पर चल रहा है| अब सोचने वाली बात यह है कि जब उत्तर प्रदेश के लाइन आर्डर से किसी प्राइवेट संस्था को आधार कार्ड बनाने का काम दिया ही नहीं गया।
Recommended