International flights पर 31 दिसंबर तक जारी रहेगी रोक, DGCA ने जारी किया सर्कुलर | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
In view of the rising corona virus in the country, the central government has extended the ban on regular international flights till 31 December. By December 31, there will be no regular commercial international flight out of India nor can come from another country. However, flights going under the Vande Bharat Mission will not be banned during this period.


देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मद्देनजर केंद्र सरकार ने नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगे प्रतिबंध को 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। देश में 31 दिसंबर तक न कोई नियमित कॉमर्शियल अंतरराष्ट्रीय उड़ान भारत से बाहर जाएगी और न ही दूसरे देश से आ सकती है. हालांकि, इस दौरान वंदे भारत मिशन के तहत जाने वाली उड़ानें पर रोक नहीं होगी.

#DGCA #InternationalFlights #Coronavirus
Recommended