पुलिस चौकी पर मारपीट करने वाले 11 आरोपियों को भेजा गया जेल

  • 3 years ago
लखीमपुर खीरी: पुरानी रंजिश और पैसों के लेनदेन को लेकर मोहल्ला शयाम लाल पुरवा और बुखारी टोला निवासी दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई थी। पीड़ित जब शिकायत लेकर खीरी पुलिस चौकी पहुंचा, तभी दूसरा पक्ष भी पुलिस चौकी पहुंच गया। चौकी पर ही दोनों पक्ष आपस में फिर भिड़ गए।एक पक्ष ने दूसरे की जबरदस्त पिटाई कर दी।यहां आरोपियों ने लाठी डंडे का भी प्रयोग किया।जिसमें दो लोगों के सिर भी फूटे थे। खीरी चौकी इंचार्ज कौशल किशोर ने बताया कि चौकी परिसर में मारपीट और उपद्रव करने वाले सभी ग्यारह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जेल भेजे गए आरोपियों में अज़ीम,जावेद,हनीफ,शालू , नईम,आमिर,कामिल,जुनैद,मुनीर सोनू,मकसूद शामिल है। चौकी प्रभारी ने बताया कि सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि घर में घुसकर मारपीट करना,चौकी परिसर में उपद्रव व मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा डालने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Recommended