आज मांस रहित दिवस मनाया गया, मीट की दुकानें रही बंद

  • 3 years ago
शामली: उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 25 नवंबर को मांस रहित दिवस के रूप में घोषित किया गया है। बुधवार को पालिका के निर्देश पर कस्बे की सभी मीट रहित दुकाने वह होटल बंद रहे। इस दौरान नगर पालिका परिषद ने कर्मचारियों द्वारा मुनादी कराकर मीट कारोबारियों को अवगत कराया। 25 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय मीटलेस दिवस हर साल 25 नवंबर को पूरे विश्व में मनाया जाता है यह अंतरराष्ट्रीय सहकारी दिवस के रूप में भी जाना जाता है यह दिन इस अर्थ में भी विशेष है कि साधु टीएल वासवानी के जन्म का प्रतीक है। वासवानी एक महान भारतीय शिक्षा विद थे और भारतीय शिक्षा प्रणाली के उत्थान के लिए उन्होंने अमीर आंदोलन शुरू किया था। अंतर्राष्ट्रीय मिथलेश दिवस का अभियान साधु वासवानी मिशन द्वारा शुरू किया गया था साधु वासवानी मिशन समाज सेवा के लिए एक संगठन है जिसका उद्देश्य मानव जातियां विशेष रूप से समाज के वंचित और दमनकारी वर्ग की सेवा करना है। इस दौरान नगर पालिका परिषद कांधला के कर्मचारियों द्वारा 25 नवंबर को मास रहित दिवस के रूप में घोषित किया गया है प्रदेश सरकार की इस घोषणा के बाद पालिका कर्मचारियों ने मुनादी कर सभी को अवगत कराया।

Recommended