ठंढ ने तोडा पिछले 11 साल का रिकॉर्ड

  • 3 years ago
ठंढ ने तोडा पिछले 11 साल का रिकॉर्ड
#Thandh ne toda #11 saal ka record
मेरठ तापमान लगातार गिर रहा है और सर्दी अपने पूरे शबाब पर आती दिखाई दे रही है। ये कहा जा सकता है कि सर्दी ने नवंबर के अंतिम सप्ताह में जिले में अब पूरी तरह से अपने पैर जमा लिए है। सर्दी अभी से इस बार नए रिकार्ड बना रही है। इस बार मेरठ देश के उन छह शहरों में शुमार हो चुका है जहां पर नवंबर में सर्वाधिक सर्दी पड़ रही है। मंगलवार को दिन-रात के तापमान में गिरावट आज सुबह बुधवार तक भी जारी है। हालांकि आज सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं और ठंड में भी काफी वृद्धि है। बुधवार में सर्द दिन जैसे हालात बन गए। आमतौर पर इस तरह की स्थिति दिसंबर के अंतिम दिनों में होती है। लेकिन इस वर्ष नवंबर में ही ’कोल्ड-डे कंडीशन’ की स्थितियां बन गईं। मंगलवार की रात मेरठ देशभर में छठां सबसे ठंडा शहर रहा।

Recommended