विधवा ने लगाया जेठ व उसके पुत्रों से जान के खतरे का आरोप, कृषि भूमि पर करना चाहते है कब्ज़ा

  • 3 years ago
शामली कें कस्बा कांधला थाना क्षेत्र के गांव किवाना निवासी विधवा ने अपने जेठ और उसके पुत्रों पर अपनी हत्या कर कृषि भूमि कब्जाने का खतरा जताते हुए थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रहीं है। थाना क्षेत्र के गांव किवाना निवासी विधवा प्रमोद देवी पत्नी स्वर्गीय रणवीर सिंह ने मंगलवार को थाने पर तहरीर देकर बताया कि उसके पति की 11 साल पहले मौत हो गई थी, जबकि उसके पुत्र की भी आठ साल पहले मौत हो गई थी। विधवा के पास 25 बीघा कृषि भूमि है, उक्त कृषि भूमि की देखभाल के लिए उसने अपनी पुत्री और दामाद को अपने पास गांव में हीं अपने घर पर रख रखा है। पीड़ित का आरोप है कि उसका जेठ नैन सिंह, सुरेशपाल, अंकुश व अंकित उसकी हत्या कर जमीन पर अपना कब्जा करना चाहते है। पीड़िता ने अपनी हत्या का खतरा जताते हुए थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी का कहना है कि पीड़िता की तहरीर मिली है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी। 

Recommended