किसी मस्‍जिद में किंसिंग सीन फिल्‍माया जाता तो आज मीरा नायर जिंदा नहीं होती : यति मां 

  • 4 years ago
OTT प्लेटफॉर्म पर हिन्दू आस्था का अपमान क्यों? वेब सीरीज में कब तक चलेगा एंटी हिन्दू एजेंडा? इन मुद्दों पर हिंदू धर्मगुरु यति मां ने कहा, यह एक टारगेटेड ऑफेंस है, जिसमें हमारे धर्म के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और हम मौन रहते हैं. यही किसिंग सीन किसी मस्जिद में हुआ होता तो मीरा नायर आज जिंदा नहीं होतीं. इसमें सिर्फ इस्लाम ही नहीं, वामपंथियों का भी हाथ है. हमारी संस्कृति को तोड़ने की कोशिश की जा रही है.#वेब_सीरीज_विवाद #DeshKiBahas

Recommended