Delhi Weather: ठंड ने तोड़ा बीते 17 सालों का Record, Pollution ने भी ढाया कहर । वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The cold has started showing its effect in the capital Delhi. The people of Delhi are facing a cold like December in November. The winter of Delhi has broken the record of the last 17 years. Some parts of Delhi recorded a minimum temperature of 6.9 degrees Celsius on Sunday amid the cold wave, which is the lowest in November since 2003. On the other hand, bad pollution situation also persists.

राजधानी दिल्ली में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। दिल्ली के लोग इस बार नवंबर में ही दिसंबर जैसी ठंड का सामना कर रहे हैं। दिल्ली की सर्दी ने बीते 17 सालों का रेकॉर्ड तोड़ दिया है। दिल्ली के कुछ हिस्सों में शीत लहर के बीच रविवार को न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो 2003 के बाद से नवंबर में सबसे कम तापमान है। तो दूसरी तरफ प्रदूषण की खराब स्थिति भी बरकरार है।

#DelhiPollution #AirPollution #delhiweather
Recommended