विधायक के खाते से ठगी करने वाला गिरफ्तार

  • 4 years ago
सिवनी की लखनादौन पुलिस ने सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन के बैंक खाते से ऑनलाइन ठगी करके 4 लाख 51 हज़ार 465 रुपये ठगने वाले एक आरोपी को साइबर सेल की तफ्तीश के आधार पर गुवाहाटी से पकड़ने में सफलता हासिल की है। लखनादौन sdop आर एन परतेती ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रार्थी द्वारा मई माह में इसकी शिकायत की गई थी तब से लगातार पुलिस विवेचना जारी थी। मामले में सब इंसपेक्टर अर्पित भैरम व कांस्टेबल नवनीत पांडे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए आरोपी को गुवाहाटी से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पुलिस ने 20 हज़ार नगद व दो मोबाइल बरामद किए है। मामले में आरोपी से पुलिस साइबर विशेषग्यों की मदद से पूछताछ कर रही है।

Recommended