Navdeep Saini : Story of India's pace sensation who was spotted by Gautam Gambhir | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Navdeep Saini was born on 23 November 1992 in Karnal city which is a part of Haryana, but plays for the Delhi Ranji team in domestic cricket and made his Ranji debut for the Delhi side in 2013-14 season. Saini was first spotted by Gautam Gambhir, who was so impressed by the young lad that he took him to bowl in the nets for the Delhi side for the Ranji Trophy preparations. Saini, with a speed of 150 kmph, didn’t take long to enter into the Delhi squad after that.

टीम इंडिया एक नए रफ्तार के सौदागर की एंट्री हुई है. पिछले एक साल में इस गेंदबाज ने सभी का दिल जीत लिया है. सिर्फ अपनी रफ्तार से बल्कि लाइन लेंथ और विकेट निकालने की एबिलिटी से. नाम है नवदीप सैनी. फिटनेस गजब का है. अच्छी कदकाठी के गेंदबाज हैं. और बाउंसर खूब मारना जानते हैं. आईपीएल में विराट कोहली की टीम की तरफ से खेलते हैं. और पेस अटैक की अगुवाई करते हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी चुने गए हैं और हो सकता है टेस्ट डेब्यू भी जल्द ही कर लें. नवदीप सैनी लगातार बढ़िया प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर रहे हैं. और स्थायी रूप से आने वाले समय में चाहे एक फोर्मेट में खेलते हुए तो जरुर दिखेंगे. इसके पीछे की वजह है नवदीप सैनी की स्पीड.

#NavdeepSaini #TeamIndia #GautamGambhir
Recommended