Devang realises his mistake after excluding Ambati Rayudu from 2019 World Cup team| Oneindia Sports
  • 3 years ago
The Indian team lost to New Zealand in the semi-finals of the World Cup last year. Ambati Rayudu was not included in the Indian contingent selected for the biggest tournament from cricket in England. There was a lot of controversy after this. Rayudu also retired from international cricket. The current selector of the Indian team, Devang Gandhi, has said that it was our mistake to not include Rayudu in the team. We realized this later. Dewang also explained why Suryakumar Yadav is not being selected in the team.

अम्बाती रायडू, एक ऐसा प्लेयर जिनमें ढेर सारा एट्टीट्युड है. हाजिर जवाब हैं और गुस्सैल भी खिलाड़ी हैं. पर इस खिलाड़ी ने भारत की चिंता दूर कर दी थी. बाद में पता नहीं राजनीति के शिकार हुए. या फिर कुछ और मसला था. विश्वकप से पहले दो साल से उन्हें टीम इंडिया लगातार चौथे नम्बर पर खिला रही थी. और अचानक से टीम इंडिया का चयन होता है. और विश्वकप टीम से अम्बाती रायडू को बाहर कर दिया जाता है. हर किसी को हैरानी होती है कि आखिर ऐसा क्यों और कैसे हुआ? तो जवाब आता है कि भारत को थ्री डी प्लेयर चाहिए था. इसलिए, विजय शंकर को टीम में मौका मिला और रायडू को बाहर कर दिया गया. अम्बाती रायडू की कमी टीम सेमीफाइनल मैच में खली. जब टीम इंडिया के पावरप्ले के भीतर ही तीन विकेट गिर गए थे. तब चौथे नम्बर का बल्लेबाज कौन था?

#TeamIndia #MSKPrasad #AmbatiRayudu
Recommended