America में भी महापर्व छठ की धूम, Newe Jersey में भारतीय समुदाय के लोगों ने की पूजा | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago

Dhoop of Mahaparva Chhath of Lok Aastha was also seen across the seven seas. More than 600 members of the Indian-American community in New Jersey, USA, performed the Chhath Puja ritual on 21 November. The fast keepers gathered on the banks of a lake and performed Chhath Puja. During this time there was also an echo of the folk songs of Chhath, pictures and videos of it have surfaced on social media. More than 600 people from the Indian-American community performed Chhath Puja at the Manalapan Lake in New Jersey.

लोक आस्था के महापर्व छठ की धूम सात समंदर पार भी देखी गई। अमेरिका के न्यू जर्सी में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के 600 से अधिक सदस्यों ने 21 नवंबर को छठ पूजा का अनुष्ठान किया। व्रत रखने वालों ने एक झील के किनारे इकट्ठा होकर छठ पूजा की। इस दौरान वहां छठ के लोकगीतों की गूंज भी सुनाई दी,इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है। भारतीय-अमेरिकी समुदाय के 600 से अधिक लोगों ने छठ पूजा का अनुष्ठान न्यू जर्सी के मनालपन झील में किया।

#ChhathPuja2020#AmericaChhathPuja

Recommended