TRP scam: मामले में अब तेज होगी जांच, ED ने दर्ज किया Money Laundring Case | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago

Over a month after the city police launched a probe into the TRP manipulation scam, the Enforcement Directorate based on the police FIR has registered a money laundering case. An FIR is a prerequisite for ED to register a money laundering case as mandated under the Prevention of Money Laundering Act.


फर्जी TRP के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। ED इस मामले की जांच करेगा। इसकी शिकायत दर्ज की जा चुकी है। ED से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक केंद्रीय जांच एजेंसी ने प्रवर्तन मामले की सूचना रिपोर्ट दायर की है। इस तरह की रिपोर्ट को पुलिस की एफआईआर के बराबर माना जाता है। बता दें कि अक्टूबर में मुंबई पुलिस ने फर्जी टीआरपी का मामला दर्ज किया था। बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस की एफआईआर को काफी समझने के बाद ED ने अपनी रिपोर्ट दर्ज की है।

#FakeTRP #ED #OneindiaHindi

Recommended