2 घण्टे के लिए थानाध्यक्ष बनी छात्रा, किए वाहन चेक
  • 3 years ago
लखीमपुर खीरी: शासन द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान के तहत कोतवाली प्रभारी मितौली के पद पर जवाहर नवोदय विद्यालय मितौली कक्षा बारह की छात्रा कुमारी स्वरांगी पुत्री डॉ एके पान्डे को थाना प्रभारी मितौली की कुर्सी पर पद ग्रहण करने के उपरांत स्वरांगी ने थाना मितौली का निरीक्षण करने के उपरांत महिलाडेस्क, अभिलेखागार शस्त्रागार तथा पुलिस कर्मचारी ड्यूटी के अभिलेख देखें। पुलिस उपाधीक्षक शीतांशु कुमार से बैठकर वार्ता की क्षेत्राधिकारी मितौली के निर्देशन में नवनियुक्त थाना प्रभारी के दिशा निर्देशन में वाहन चेकिंग प्रारंभ कराया बगैर हेलमेट, दोपहिया वाहनों का बिना मास्क सीट बेल्ट डीएल ना होने पर पांच चालान किए गए| वहीं कुछ व्यक्तियों को जो कि जल्दी में अपना हेलमेट घर ही पर भूल आए थे|, उन्हें सक्त हिदायत देकर हेलमेट व मांस्क लगाने के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें छोड़ा गया और भविष्य में हेलमेट और मास्क लगाने की हिदायत दी| नवनियुक्त थाना प्रभारी मितौली ने आए हुए फरियादियों की शिकायतों को ध्यान से सुन कर तत्काल प्रभाव से आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश जारी किए।
Recommended