John Buchanan lauds Virat Kohli and compares him with Sourav Ganguly| Oneindia Sports
  • 3 years ago
Former Australian coach John Buchanan, who guided the Australian cricket team from 1999 to 2007, has drawn a parallel between current Indian skipper Virat Kohli and former skipper Sourav Ganguly’s style of captaincy. Speaking with Sportstar ahead of India tour of Australia, Buchanan said, “Kohli has done an incredibly good job, irrespective of whether he is scoring runs or not. If we go back to 2019, (Cheteshwar) Pujara was the star of the series and Kohli made some contributions."


क्रिकेट जगत में जॉन बुकानन से बड़ा कोच अब तक नहीं हुआ है. तीन विश्वकप जिताना मामूली बात नहीं है. जॉन बुकानन के कार्यकाल में ऑस्ट्रेलिया एक ऐसी टीम थी. जो किसी को भी उसके घर में खदेड़ कर हराती थी. और उसी दौरान सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की आँखों में आँखे डालकर 2001 में टेस्ट सीरिज जीती थी. साथ ही 2003-04 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में जाकर टेस्ट सीरिज बराबरी भी की थी. अब उसी कोच ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. स्पोर्टस्टार से हुई बातचीत में बुकानन ने कहा, "कोहली में गांगुली की झलक है. एक बार जब सौरव गांगुली ने भारतीय टीम का पदभार संभाला, तो उन्होंने न केवल खेलने का एक अलग तरीका तैयार किया, बल्कि ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ खुद को संचालित करने का एक अलग तरीका अपनाया."

#JohnBuchanan #ViratKohli #SouravGanguly
Recommended