लखीमपुर खीरी: आवास में पारदर्शिता के लिए बीडीओ ने लिया काड़ा निर्णय
  • 3 years ago
लखीमपुर खीरी:-खंड विकास अधिकारी मितौली द्वारा आवास में पारदर्शिता के लिए लिया गया काड़ा निर्णय,पात्र महिला की शिकायत पर उसी के पति के खिलाफ थाने में दर्ज करवाई शिकायत।जनपद में सीडीओ के निर्देश पर आवासों में किसी भी प्रकार के घोटाले की शंका को लेकर कड़ा अभियान चलाया जा रहा है। सूची में पात्र आवास लाभार्थियों के घर घर जाकर स्वयं बीडीओ व उनकी टीम द्वारा जांच की जा रही है।इसी क्रम में विकास खंड मितौली के अंतर्गत, ग्राम पंचायत खुड़ेहरा में खंड विकास अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी,आई एस बी तथा अन्य कर्मचारियों के साथ प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत, वर्ष 2020-21, में आवास प्राप्त लाभार्थियों का स्थलीय निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के समय आवास प्राप्त महिला लाभार्थी से वार्ता कर आवास में कही कोई धन की मांग तो नही की गई या फिर किसी बिचौलिये के द्वारा कोई पैसा तो नही लिया गया है।इसी दौरान लाभार्थी मंजू देवी पत्नी दीपू द्वारा बताया गया कि आवास की प्रथम क़िस्त निकल कर पति देने के लिए तथा मदिरापान में व्यर्थ करने के लिए पति दीपू द्वारा मारा पीटा गया है, जिस्से उसको चोट भी आई है।
Recommended