क्षत-विक्षत अवस्था में मिला युवक का शव, हत्या कर फेंके जाने की आशंका

  • 3 years ago
कन्नौज में रेलवे लाइन के किनारे क्षत-विक्षत शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस व फॉरेसिंक टीम के साथ एसपी और एएसपी मौके पर पहुंच गए। मृतक की जेब से मिले कुछ कागजात के आधार पर उसकी पहचान हुई। युवक के शव को देखकर उसकी निर्मम तरीके हत्या किये जाने की आशंका जताई जा रही है। शव की दोनों आँखों में गहरे जख्म मिले, साथ ही गले में रस्सी के निशान मिले है। शव करीब तीन दिन पूरा बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड स्थित पर्यटक राही आवास के सामने रेलवे लाइन किनारे खाई में बुधवार की सुबह गनमैन ने शव को पड़ा देखा। आनन फानन में गैनमैन ने रेलवे पुलिस व स्थानीय पुलिस को शव मिलने की जानकारी दी। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी विकास राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। मामले की जानकारी होते ही एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह व एएसपी विनोद कुमार भी मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची फॉरेसिंक टीम ने साक्ष्यों को एकत्र किया। बाद में पुलिस ने कागजी कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को मृतक की जेब से आधार कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस मिला जिससे उसकी पहचान तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के सुक्खापुरवा निवासी 35 वर्षीय सतीश चंद्र पुत्र कांशीराम के रूप में हुई है। शव करीब तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। मृतक की दोनों आंखें निकाल ली गई है। साथ ही गले में रस्सी के निशान मिले है। हत्याकर शव फेकें जाने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी पर घटना स्थल पर पहुंचे मृतक के भाई प्रदीप बताया कि रविवार को भाई सतीश सब्जी लेने की बात कहकर घर से निकले थे। लेकिन वह वापस नहीं लौटे। काफी खोजबीन के बाद भी उनका कोई पता नहीं चल सका। मृतक के भाई प्रदीप ने आरोप लगाया है कि भाई के लापता होने पर तिर्वा कोतवाली पुलिस व एसपी आफिस शिकायत लेकर गया था। लेकिन उसकी कहीं भी सुनवाई नहीं हुई।

Recommended