Dinesh Chandimal : Some Interesting facts about Sri Lanka's youngest Captain | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Dinesh Chandimal is a Sri Lankan cricketer, who is known for his aggressive batting style. A wicket-keeper batsman, Chandimal is among the most promising young palyers from Sri Lanka. He is technically a sound player and has the ability to score big. With a willow in hand, he can accelerate the innings from virtually any situation. Chandimal is a very solid kind of player with ability to caresses the ball in any part of the ground while his temperament also goes in line with the tempo of Test cricket. Though, in ODIs he has shown invariable performances. On his 31st Birthday, Here is some interesting facts about former Sri Lanka captain.

श्रीलंका ने क्रिकेट जगत को कई दिग्गज और टैलेंटेड खिलाड़ी दिए हैं. जिन्होंने अपनी पहचान महान खिलाड़ी रूप में बनाई है. और कई ऐसे भी क्रिकेटर हुए, जिनसे उम्मीदें काफी ज्यादा थी. पर उन्होंने बस निराश ही किया. क्रिकेट में शुरुआत तो अच्छी रही. पर फॉर्म खराब होने की वजह से अपनी जगह खो दी. ऐसे ही एक नाम है दिनेश चांदिमाल का. जी हाँ, दिनेश चांदिमाल. इन्होने क्रिकेट जगत्त में शुरुआत शानदार तरीके से की थी. टीम के लिए लगातार रन ही बनाए. युवा और प्रतिभाशाली होने की वजह से टीम की कप्तानी मिल गयी. वो भी तीनों फोर्मेट की. एक युवा खिलाड़ी के लिए इससे ज्यादा और क्या चाहिए? संगकारा और जयवर्धने के जाने के बाद बोर्ड ने इस खिलाडी में इन्वेस्ट किया. पर निराशा हाथ लगी. नतीजतन टीम से बाहर हो गए. पर ऐसा नहीं है कि इस खिलाड़ी के करियर में निराशा ही रही.

#DineshChandimal #SriLanka #KumarSangakkara
Recommended