Shahid Afridi praises Haris rauf yorker after getting dismissed in PSL match| वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Following his first ball dismissal against Lahore Qalandars pacer Haris Rauf in a Pakistan Super League (PSL) game, Pakistani legend Shahid Afridi lauded Rauf for his bowling efforts and even requested him to ball slower to him the next time. Afridi, took to Twitter, where he lauded Rauf for bowling “a great and unplayable yorker.” On Sunday (November 15), in the recent PSL Playoffs game between Lahore Qalandars and Multan Sultans, Afridi, batting for Multan Qalandars, was bowled by a searing in-swinging yorker from Rauf. The delivery was clocked at a lightening quick 146 kph.

हैरिस रउफ़, पाकिस्तान के उभरते तेज गेंदबाज हैं. हैरिस रउफ़ को सबसे पहले कामयाबी बिग बैश लीग में मिली. पिछले ही सीजन बिग बैश लीग में पकिस्तान के इस तेज गेंदबाज ने मेलबर्न स्टार्स की तरफ से खेलते हुए सबसे ज्यादा विकेट चटकाए. और टीम को फाइनल तक पहुंचाया. जहाँ, मेलबर्न स्टार्स को लगातार दूसरे सीजन हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद पाकिस्तान टीम ने हैरिस रउफ़ को नेशनल टीम में शामिल किया. और तब से लेकर अब तक ये गेंदबाज अपनी सटीक लाइन लेंथ से सभी को प्रभावित कर रहा है. हैरिस रउफ़ कमाल के गेंदबाज हैं और उनका योर्कर का कोई जवाब ही नहीं. इसका मुजाहिरा दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में खूब देखने को मिला. जहाँ, हैरिस रउफ़ ने शाहिद अफरीदी को क्लीन बोल्ड कर दिया.

#HarisRauf #ShahidAfridi #PSL2020
Recommended