दीपवाली के बाद अचानक से बदला मौसम

  • 4 years ago
दीपवाली के बाद अचानक से बदला मौसम
#Diwali ke baad #Achanak badla #mausam
मेरठ। दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा पर मूसलाधार बारिश से मेरठवासी सराबोर हो गए। जिससे शाम के समय गोवर्धन पूजन में बाधा आई। बारिश सिर्फ मेरठ ही नहीं और आसपास के क्षेत्रों में हुई। गोवर्धन पूजा पर बारिश ने कई इलाकों में जमकर कहर बरपाया। गोवर्धन पूजा को तैयार बैठे भक्त बारिश खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं। करीब 2 घंटे तक रूक—रूककर हुई बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए। मौसम विभाग ने मेरठ और पश्चिम उप्र के जिलों में अलर्ट जारी किया है। यहां देर रात तक बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार के अलावा 20 नवंबर तक आसमान साफ और मौसम सूखा रहेगा। शाम को 5 बजे से शुरू हुई बारिश रुक-रुककर होती रही। शहर के कई इलाकों में पानी भर गया। अचानक हुई बारिश से मौसम में ठंड भी बढ़ गई। जानकारों का कहना है कि बारिश फसलों के लिए अच्छी है। इस समय गेहूं, चने और सरसों की फसल के लिए बारिश अच्छी है, लेकिन ओलों से फसलों को नुकसान हो सकता है। हालांकि अभी ओले नहीं पड़े हैं।

Recommended