Faf du Plessis highlights a similarity between Virat Kohli and Babar Azam| Oneindia Sports
  • 3 years ago
Former South African skipper Faf Du Plessis has opted not to weigh in on the Virat Kohli versus Babar Azam debate by pointing out one similarity between the two premier batsmen. Following the emergence of the young Pakistani captain in international cricket, the entire cricketer fraternity has remained divided on the never-ending Kohli versus Azam debate. Du Plessis, who has been plying his trade with Peshawar Zalmi in his debut season of the Pakistan Super League (PSL) has opened up about the similarities between Kohli and Babar.

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसी आईपीएल खत्म होने के बाद पाकिस्तान गए. पाकिस्तान सुपर लीग में हिस्सा लेने के लिए. पेशावर जाल्मी टीम की तरफ से खेलते हैं. लाहौर कलंदर्स के खिलाफ मैच में खेले भी. जहाँ टीम को एलिमिनेटर मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में फाफ डू प्लेसी ने 25 रनों की पारी भी खेली. पर टीम को हारने से नहीं बचा पाए. बहरहाल, फाफ डू प्लेसी ने बाबर आजम और विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया है कि विराट कोहली और बाबर आजम में क्या समानता है? डुप्लेसि आइपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं और उन्होंने बाबर आजम की तारीफ करते हुए कहा कि इस पाकिस्तानी बल्लेबाज में मौजूदा वक्त का ग्रेट क्रिकेटर बनने की क्षमता है.

#PSL2020 #BabarAzam #ViratKohli
Recommended