Mark Taylor praises Virat Kohli and his Captaincy ahead of Border-Gavaskar Trophy| Oneindia Sports
  • 3 years ago
Former Australia captain Mark Taylor feels India skipper Virat Kohli is a very powerful guy in world cricket who treats that responsibility with great respect. Taylor also said that Virat Kohli does a very good job of being a statesman as well as an aggressive cricketer. Virat Kohli flew to Australia from Dubai but the India captain will only play 1 Test, the opening day-night fixture in Adelaide, apart from the limited-overs series. Kohli will be heading home to be with his wife and Bollywood actor Anushka Sharma for the birth of their child.

साल के आखिर में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने-सामने होने जा रही है. दुनिया को दो सबसे ताकतवर टीमें आपस में टकराएगी. मैदानी दुश्मनी तो जगजाहिर है. बोर्डर गावस्कर ट्रॉफी में फिर से स्मिथ और कोहली आमनेसामने होंगे. जबकि उससे पहले तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरिज में दोनों टीमें भिड़ेंगी. 27 नवम्बर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला लिमिटेड ओवर की सीरीज शुरू होगी. और इसके बाद 17 दिसम्बर से टेस्ट सीरिज. पहला मैच एडिलेड में खेला जाएगा. जो पिंक बॉल टेस्ट यानी कि डे नाईट मुकाबला. विराट कोहली का ये फेवरेट मैदान भी है. इसी ग्राउंड पर उन्होंने दोनों पारियों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाया था.

#MarkTaylor #ViratKohli #INDvsAUS
Recommended