युवक कांग्रेस का आह्वान- आए मिलकर मनाते है सद्भावना वाली दीवाली

  • 4 years ago
ब्लॉक युवक कांग्रेस शामगढ़ के नेतृत्व में शांतिकुंज गाडोलिया बस्ती में कपड़े, मिठाई और पटाखे वितरित कर दिवाली मनाई गई। इस अवसर पर ब्लॉक युवक कांग्रेस शामगढ़ अध्यक्ष पवन पांडे, पार्षद गोपाल पटेल, राजेंद्र पटेल, मोंटी खन्ना, रितिक पटेल, बंटी विश्वकर्मा, दीपक मुजावदिया, मांगीलाल गहलोत,दीपक पटेल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

Recommended