Happy Diwali 2020: राम मंदिर से लेकर अक्षरधाम तक, देश में ऐसे मनाई जा रही दीपावली | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The celebration of Diwali has begun across the country. On Friday, on the occasion of Chhoti Diwali, many religious and historical buildings of the country are illuminated with lights. After the commencement of the construction of the Ram temple in Ayodhya, UP's Dharmanagri, a world record was set up by lighting about 6 lakh lamps in the first Diwali. During this time the decoration of lights of special colors was done as well as special Rangoli on Rama's paadi. Beautiful views of Deepotsav are coming out from other states of the country including Maharashtra, Gujarat, Uttarakhand.

देशभर में दीपावली के जश्न की शुरूआत हो गई है। शुक्रवार को छोटी दीपावली के अवसर पर देश की कई धार्मिक और ऐतिहासिक इमारतें रोशनी से जगमगाईं हैं। यूपी की धर्मनगरी अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का काम शुरू होने के बाद पहली दीपावली में करीब 6 लाख दीपों को जलाकर एक विश्व रेकॉर्ड स्थापित किया। इस दौरान विशेष रंगों की लाइटों की सजावट के साथ-साथ राम की पैड़ी पर विशेष रंगोली से सजावट की गई। देश के अन्य राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तराखंड सहित कई अन्य जगहों से दीपोत्सव का खूबसूरत नजारा सामने आ रहा है।

#Diwali2020 #HappyDiwali2020
Recommended