Diwali 2020: दिवाली महत्व, जानें कैसे अलग है दीपावली 2020 | Boldsky

  • 3 years ago
The festival of Diwali is celebrated every year in the Krishna Paksha of Kartik month. It is one of the most prominent festivals of Hindus. This time this festival is being celebrated on 14th November. It is said that on this day Shri Ram came back to Ayodhya and Ayodhya residents decorated Ayodhya city like a bride in the joy of welcoming them, since then people have been following this tradition.

दिवाली का त्योहार हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष में मनाया जाता है. ये हिंदूओं के सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक है. इस बार ये त्योहार 14 नवबंर को मनाया जा रहा है. कहा जाता है कि आज ही के दिन श्री राम अयोध्या वापस आए थे और अयोध्यावासियों ने उनके स्वागत की खुशी में अयोध्या नगरी को दुल्हन की तरह सजाया था, तब से लेकर आज तक लोग इस परंपरा का पालन कर रहे हैं.
इसके साथ ही इस दिन मा लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा होती है और लोग आतिशबाजी करते हैं. दिवाली पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को वॉट्सऐप और फेसबुक मैसेंजर समेत दिवाली की शुभकामनाएं, तस्वीरें, संदेश आदि भजे सकते हैं. कोरोना है तो क्या हुआ आप अपनो के साथ इस त्योहार की खुशियां जरुर बांटे.

#Diwali2020 #HappyDiwali2020 #DiwaliPuja

Recommended