Supreme Court Contempt Case : Kunal Kamra ने कहा- न माफी मांगूंगा, न वकील करूंगा | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Commander Kunal Kamra has been caught criticizing the Supreme Court. Contempt proceedings have been initiated against the comedian Kunal Kamra on behalf of Attorney General KK Venugopal. On this action, Kunal Kamra wrote an open letter to the judges of the Supreme Court and the biggest lawyer of the central government on Friday. Sharing the letter, Kamra wrote that there is no lawyer, no apology, no penalty, no waste of space.

कमीडियन कुणाल कामरा सुप्रीम कोर्ट की आलोचना कर फंस गए है. अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल की ओर से हास्य कलाकार कुणाल कामरा के खिलाफ अवमानना कार्यवाही शुरू की गई है. इस कार्यवाही पर कुणाल कामरा ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के जजों और केंद्र सरकार के सबसे बड़ी वकील के नाम खुला खत लिखा. कामरा ने लेटर साझा करते हुए लिखा है कि कोई वकील नहीं, माफी नहीं, जुर्माना नहीं, जगह की बर्बादी नहीं.

#KunalKamra #SupremeCourt #oneindiahindi

Recommended